कोरोना अपडेट: राज्य में 515 नए केस, 13 लोगों की मौत

0

देहरादून: उत्तराखंड लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही संक्रमण के होने वाली मौत में भी वृद्धि हो रही है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित 515 लोग मिले। जबकि 13 लोगों की मौत हुई। कोरोना से मौत का आंकड़ा 1320 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोविड के कारण मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है। बुधवार को प्रदेश में सक्रिय मामले 5456 पाए गए। जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 79656 हो चुकी है। इसमें से 71966 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

आज अल्मोड़ा में 04, बागेश्वर में 24, चमोली में 30, चम्पावत में 07, देहरादून में 171, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 56, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 48, रूद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 21, यूएसनगर में 18 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले।

Previous articleउच्च शिक्षाः 15 दिसम्बर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, कैबिनेट ने लिया फैसला
Next articleसवाल: हाईकोर्ट ने पूछा, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों के जांच की क्या है व्यवस्था..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here