नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि उसने नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों की जांच के लिए क्या व्यवस्था की है। क्वारंटीन सेंटर की बदहाल व्यवस्था को लेकर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ ने यह बात कही।
कोर्ट ने सरकार से पूछा कि कि नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। ऐसे में दोनों शहरों के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की जांच के लिए क्या व्यवस्था की है। कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को शपथ पत्र पेश करने को कहा है।
वहीं, कुंभ मेले के संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 2021 में होने वाले कुंभ की तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी। इस पर भी कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथपत्र पेश करने को कहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तिथि नियत की है।