देहरादूनः दून अस्पताल में नई व्यवस्था के तहत अब अटल आयुष्मान योजना के पात्रों के लिए अलग वार्ड बन रहा है। इसे आयुष्मान वार्ड नाम दिया गया है। यहां योजना के पात्र परिवारों को उचित परामर्श और उपचार दिया जाएगा।
राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन के पक्षधर है। सरकार लगातार कोशिश में जुटी है कि प्रदेश के लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा मिले। इसी कड़ी में सरकार दून अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के पात्र लोगों के लिए अलग वार्ड बना रही है। जो कि 78 बेड का नया वार्ड होगा। हालांकि इस योजना के लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है, लेकिन आयुष्यमान वार्ड बनाकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को अधिक विस्तार दिया जायेगा।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वार्ड लगभग बन चुका है। वार्ड में 38 आइसीयू और 40 सामान्य बेड हैं। यहां पर बेड, मॉनीटर, ऑक्सीजन सिस्टम समेत अन्य उपकरण लगाये जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। इस योजना में रोगियों के इलाज के बाद मिलने वाली क्लेम धनराशि का इस्तेमाल रोगी कल्याण के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने में ही किया जाएगा।