देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में चार प्रस्ताव लाये गये। इन पर कैबिनेट ने अपनी सहमति प्रदान की।
कैबिनेट ने अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लया गया। जिसे मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति प्रदान की। इस प्रस्ताव के तहत विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। जो कि चार हजार 96 करोड़ का होगा।
वहीं त्रिवेंद्र कैबिनेट ने राज्य में नर्सों की भर्ती उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड से कराये जाने का फैसला लिया। जो कि एक वर्ष के लिए होगी। वहीं पीजी करने वाले डाक्टर्स से अब गारंटी के तौर किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जायेगी।
कैबिनेट ने बैठक के दौरान उत्तराखंड पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड के वित्तीय लेखा को अपनी मंजूरी प्रदान की। विद्युत नियामक आयोग के विनियम को सदन के पटल पर रखा जायेगा।