बड़ा बयान: हरक सिंह बोले, मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं

0

देहरादून: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और फायर ब्रांड नेता हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। चौतरफा आरोपों से घिरे हरक सिंह का यह बड़ा सियासी बयान है। उन्होंने अपने बयान से न सिर्फ अपनी सरकार को इशारा किया बल्कि विपक्ष के नेताओं को भी चैकन्ना किया। हरक ने साफ शब्दों कहा कि वह महाभारत के अभिमन्यु नहीं हैं जो आखिरी दरवाजे पर मारे जाय।

हरक सिंह के इस बयान ने उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने अपने बयान से साफ कर दिया कि हार मानने वालों में से नहीं है। चाहे सत्ता पक्ष के लोग उन पर आरोप लगाये या फिर विपक्ष के लोग।

दरअसल हरक सिंह के खिलाफ सत्ता पक्ष के कई लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं जबकि विपक्ष भी कर्मकार कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर उन पर हावी हो रहा है। वहीं लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने सवाल उठाते हुए टाइगर सफारी, कंडी मार्ग निर्माण को असंभव बताया। जो कि सीधे तौर पर हरक सिंह पर तीखा हमला था।

Previous articleकैबिनेट बैठक: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त, 4 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Next articleगणतंत्र दिवस: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन होंगे मुख्य अतिथि, स्वीकारा निमंत्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here