देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने भ्रष्टाचार, गन्ना किसानों के भुगतान, कृषि बिल में संशोधन, बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में हल्ला बोला। विपक्ष ने नियम 310 के तहत विधानसभा अध्यक्ष से मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को नियम 58 में स्वीकार किया। नियम 58 में किसानों की मांग पर चर्चा होगी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को पांच विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे, जबकि राजभवन द्वारा लौटाया गया एक विधेयक दोबारा पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट पारित होगा। सदन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन, विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा विवरण और विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के प्रथम प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
कोरोना संकट को देखते हुए सितंबर में हुए एक दिवसीय मानसून सत्र में प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया था। अलबत्ता, शीतकालीन सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल, शून्यकाल चलेंगे। सदन में पांच विधेयक सरकार की ओर से प्रस्तुत किए जाएंगे।