बड़ी ख़बर: स्कूलों में बहाल होगा शीतकालीन अवकाश, मुख्य सचिव का आश्वासन

0

देहरादून: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म किये जाने से शिक्षकों में भारी नाराजगी है। इसी नाराजगी चलते प्रदेश भर के शिक्षक धड़ों में बंट गये थे। लेकिन शिक्षा विभाग से उन शिक्षकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है जो शीतकालीन अवकाश बहाल करने की मांग कर रहे थे। दरअसल आज राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश बहाल करने की मांग की है। जिस पर मुख्य सचिव ने शिक्षक संगठन को आश्वासन दिया है कि शीतकालीन अवकाश को इस वर्ष बहाल किया जाएगा।

हाल ही में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस वर्ष शीतकालीन अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद उत्तराखंड में शिक्षकों के बीच भारी नाराजगी देखने को मिली। साथ ही राजकीय शिक्षक संगठन ने सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। राजकीय शिक्षक संगठन लगातार शीतकालीन अवकाश बहाल करने की मांग कर रहा था। संगठन ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री से भी मुलाकता की और अपनी नाराजगी व्यक्त की।

इसी कड़ी में आज राजकीय शिक्षक संगठन ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर अपनी मांग से अवगत कराया जिस पर मुख्य सचिव ने शिक्षक संगठन को अवगत कराया है कि शीतकालीन अवकाश पूर्व की भांति बहाल किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला का कहना है कि मुख्य सचिव से उन्होंने आज मुलाकात की है और मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को बहाल किया जाएगा। जिसका आदेश जल्द जारी किया जाएगा

Previous articleसड़क हादसा: आशारोड़ी के पास खाई में गिरी कार, छह लोग घायल
Next articleबड़ी ख़बर: उत्तराखंड के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, आदेश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here