किसान आंदोलन: दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास, हरियाणा पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

0

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने दिल्ली की तरफ जा रहे किसानों के एक समूह पर रेवाड़ी जिले के मसानी बांध के पास रविवार की शाम को आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों ने बुधला सांगवारी गांव के पास पहले पुलिस बैरीकेड तोड़ डाले और फिर शाम में वे दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के सर्विस लेन पर डेरा डाले हुए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि किसानों का समूह जब मसानी बांध पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बांध पर पुलिस ने बैरीकेड लगा रखे थे। रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने फोन पर बताया कि हमने उन्हें (किसानों को) मसानी पर रोक दिया है।

Previous articleSSJ विश्वविद्यालय: छात्रों की समस्याओं का हो निराकरण, छात्रसंघ उपसचिव ने विवि के खिलाफ खोला मोर्चा
Next articleमौसम: पर्वतीय जिलों में हिमपात तो मैदानी इलाकों में बारिश के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here