बर्ड फ्लू: पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट, पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करेगी रैपिड रिस्पांस टीम

0

रूद्रपुरः बर्ड फ्लू के प्रसार को देखते हुए उत्तराखंड पशुपालन विभाग सतर्क हो चुका है। विभाग ने पोल्ट्री फार्मों पर नजर रखने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट पर रखा है। इस टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के 35 क्षेत्रों को सीरा सैंपल के लिए चयनित किया है। टीम 50 सीरा सैंपलों को एकत्र कर भोपाल की हाई सिक्योरिटी पशु रोग प्रयोगशाला में भेजेगी। हालांकि बर्ड फ्लू के अलर्ट के बाद अंडे और मुर्गियों के चूजों की सप्लाई में फिलहाल कोई कमी नहीं देखी जा रही है।

राजस्थान और हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने कुक्कुट फार्मों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। टीम वन विभाग के सहयोग से प्रवासी पक्षियों और जलाशयों का भी निरीक्षण करेगी। यदि कोई पक्षी मृत मिलेगा तो जांच के लिए उसके शव को भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

सितारगंज में एनएच-74 पर आबादी से बाहर सड़क किनारे गन्ने के खेत में मृत मुर्गे पड़े होने की सूचना से खलबली मच गई। लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जताते हुए वन विभाग को जानकारी दी और रेंजर से मृत पड़े मुर्गों का पोस्टमार्टम कराकर उनकी मौत के कारणों की जांच कराने की मांग की।  

Previous articleब्रेकिंग न्यूज़: लव जिहाद कानून पर सुप्रीम कोर्ट का उत्तराखंड और यूपी सरकार को नोटिस
Next articleशपथ: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने आर.एस चौहान, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here