देहरादूनः कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षा आज से शुरू (22जून) से शुरू हो जायेंगी। परीक्षा शुरू करने से पहले सभी परीक्षा केंद्र को सेनेसाइट किया गया। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षा प्रभारियों ने परीक्षा केंद्र को संक्रमण मुक्त रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही की। परीक्षा केंद्र को सैनेटाइज कर परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को बीच में ही रोक दिया गया था। अब बोर्ड ने शेष बचे पेपर करने की इजाजत दी है। वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए सैनिटाइज किया गया है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में कक्षा कक्ष, शौचलय, स्टाफ कक्ष, फर्नीचर, प्रार्थना स्थल सहित पूरे केंद्र में विशेष सफाई कर सेनेटाइज किया गया है।
वहीं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा है। ताकि परीक्ष्ज्ञा के दौरान बच्चों में किसी भी तरह से संक्रमण का खतरा न रहे।