ऋषिकेशः योगनगरी ऋषिकेश से रेलों का संचालन शुरू हो गया है। आज 10 बजकर 15 मिनट पर जम्मू तवी योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर पहुंची। इसमें सिर्फ एक यात्री ही यहां पहुंचा। आपको बता दें कि रेलवे ने यहां से लंबी दूरी की चार ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी थी। इसके अलावा तीन और रेलगाड़ियों का संचालन भी योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्तावित है।
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो पिछले साल बनकर तैयार हो गया था। ट्रायल के बाद यहां रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी, लेकिन इस बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई। इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था।
सोमवार को पहली बार जम्मू तवी को लेकर यहां पहुंचे लोको पायलट महेंद्र सिंह का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल, लोको पायलट महेंद्र सिंह, टीटी एस मीणा और स्टेशन मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार आदि मौजूद थे। अब तक जम्मू से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली रेलगाड़ी ऋषिकेश से संचालित होगी।
वहीं, हरिद्वार तक आने वाली प्रयागराज भी अब योगनगरी ऋषिकेश से शेड्यूल कर दी गई है। इसके अलावा दून हावड़ा और उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को भी योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद मेल, पुरी एक्सप्रेस और कोच्चि वैली एक्सप्रेस भी योग नगरी ऋषिकेश प्रस्तावित हैं। फिलहाल, इनका शेड्यूल तय नहीं हो पाया है।