किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को दो टूक, कृषि कानून पर आप रोक लगाएंगे या हम लगाएं

0

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने आज नए कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार और किसानों के बीच बातचीत चल रही है, उससे हम बेहद निराश हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों पर केन्द्र से कहा कि क्या चल रहा है? राज्य आपके कानूनों के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि हम फिलहाल इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं कर रहे हैं, यह एक बहुत ही नाजुक स्थिति है।

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से कहा कि हमें नहीं पता कि आप समाधान का हिस्सा हैं या समस्या का। हमारे समक्ष एक भी ऐसी याचिका दायर नहीं की गई, जिसमें कहा गया हो कि ये तीन कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह चाहता था कि बातचीत के जरिए मामले का हल निकले, लेकिन कृषि कानूनों पर फिलहाल रोक लगाने को लेकर केन्द्र की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को लेकर समिति की आवश्यकता को दोहराया और कहा कि अगर समिति ने सुझाव दिया तो, वह इसके क्रियान्वयन पर रोक लगा देगा।

Previous articleऋषिकेश: नए रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ रेलगाड़ियों का संचालन, स्टेशन पर पहुंची पहली ट्रेन
Next articleचुनावी तैयारी: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट, चुनाव आयोग जल्द करेगा तरीखों का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here