देहरादूनः राष्ट्रीय युवा दिवस पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। डीडब्ल्यूटी काॅलेज देहरादून की बी.एड. की छात्रा कुमारी सौम्या ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर डीएवी पीजी काॅलेज के उज्ज्वल रहे। जबकि तृतीय स्थान पर बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल केमर टिहरी गढ़वाल की अंजली मंमगाई रही।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता में कुल 149 विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें राज्य एवं निजी विश्वविद्यालय, शासकीय, अशासकीय एवं निजी महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक संस्थान शामिल थे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विषय ‘स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिपे्रक्ष्य में प्रासंगिकता’ था।
इस निबंध प्रतियोगिता में कुल 5229 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से शिक्षण संस्थान के स्तर पर प्रथम तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसके उपरांत अंतिम मूल्यांकन हेतु 646 प्रतिभागियों का निबंध उच्च शिक्षा निदेशालय को प्राप्त हुए। दून विश्वविद्यालय में 10 प्रख्यात एवं वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया गया। जिसमें डीडब्ल्यूटी काॅलेज की बी.एड. की छात्रा कुमारी सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर उज्ज्वल शर्मा रहे। जो कि डीएवी पीजी काॅलेज में एम.ए. अर्थशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। वहीं टिहरी गढ़वाल के बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल केमर की बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंजली मंमगाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।