बड़ी ख़बर: भाजपा में शामिल हुए मेट्रो मैन ‘श्रीधरन’, बोले- यह जीवन का सबसे महान क्षण

0

मलप्पुरमः ‘‘मेट्रो मैन’’ ई श्रीधरन बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी। पार्टी नेताओं ने कहा कि चांगरामकुलम में आयोजित एक बैठक में श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए। केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेन्द्रन की अगुवाई में बृहस्पतिवार रात को ‘‘विजय यात्रा’’ पहुंचने के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी। सुरेंद्रन ने श्रीधरन का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीधरन ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे महान क्षणों में से एक है। 88 वर्षीय टेक्नोक्रेट ने भाजपा के लिए काम करने का अवसर देने के वास्ते सुरेंद्रन को धन्यवाद दिया। ‘‘मेट्रो मैन’’ के नाम से मशहूर श्रीधरन ने पिछले हफ्ते ही भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा है कि वह केरल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जो अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

Previous articleत्रिवेन्द्र कैबिनेट: 7 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर, महिलाओं के सर का बोझ उतारेगी घस्यारी योजना
Next articleज्वलंत मुद्दा: संशय में सरकार और उम्मीदें पाले संविदाकर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here