गैरसैंणः उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई। विपक्ष के तल्ख तेवर के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान सरकार ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया। सरकार के सभी मंत्री अपनी तैयारी करके आये थे। वहीं शून्यकाल में नियम 310 के तहत विधायकों की पूछी सूचनाओं पर पीठ ने जानकारी दी।
सदन की कार्यवही के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये की धनराशि की बढ़ोत्तरी की गई है। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद शासन से इस बाबत आदेश भी जारी हो चुके हैं।