मुश्किल में बाबाः कोरोना ट्रायल पर पलटा अस्पताल, कहा हमारे यहां नहीं हुआ कोई टेस्ट

0

पतंजलि द्वारा तैयार कोरोन किट को लेकर योग गुरू बाबा राम देव मुश्किल में आ गये हैं। दरअसल बाबा राम देव ने कोरोन किट लाॅचिंग के दौरान बड़े-बड़े दावे करते हुए कहा कि उन्होंने दवाई का सफल ट्रायल करवाया। लेकिन जिस अस्पताल में बाबा ने दवा के क्लिनिकल ट्रायल की बात कही। उस अस्पताल के प्रबंधन ने खुलासा किया कि उनके अस्पताल में कोरोना की दवा का कोई ट्रायल नहीं हुआ है। अस्पताल प्रबंधन के इस खुलासे से बाबा रामदेव बैकफुट पर आ गये हैं। इससे पहले केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बाबा की दवा पर रोक लगा दी थी।

जयपुरः कोरोना वायरस की दवा का ऐलान कर दुनियाभर में हलचल मचाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान में ऐसी किसी दवा के क्लिनिकल ट्रायल को सिरे से खारिज करने वाले चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के बाद अब निम्स यूनिवर्सिटी के मालिक और चेयरमैन बीएस तोमर भी पलट गए हैं। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि उनके अस्पतालों में कोरोना की दवा का कोई क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है।

तोमर का यह बयान उनके खिलाफ जयपुर के गांधीनगर थाने में दर्ज केस के बाद आया है। कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की दवा के दावे को लेकर पंतजलि आयुर्वेद हरिद्वार और निम्स यूनिवर्सिटी के मालिक तोमर के खिलाफ यहां दर्ज केस में कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए गए थे। इससे पहले राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा कोरोना की दवा के नाम पर लोगों गुमराह करने की बात कहते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कह चुके हैं।

  • हाइलाइट्स
  • कोरोना की दवा लॉन्च करने के बाद से ही विवादों में बाबा रामदेव की पतंजलि
  • कुछ ही घंटों में सरकार ने रोका था प्रचार, तलब की गई रिसर्च की पूरी रिपोर्ट
  • जहां क्लिनिकल ट्रायल का दावा किया, वह अस्पताल भी पलटा

2 दिन में कैसे बनी दवा..?
तोमर की निम्स यूनिवर्सिटी की ओर से सीटीआरआई से औषधियों के ईम्यूनिटी टेस्टिंग के लिए 20 मई को परमिशन ली गई थी। दो दिन बाद ही यानी 23 मई से ही ट्रायल शुरू कर दिया गया। एक महीने तक चले इस ट्रायल के बाद ही 23 जून को योग गुरु रामदेव के साथ मिलकर कोरोना की दवा का ऐलान कर दिया गया। तोमर का अब कहना है कि हमारे ट्रायल की फाइंडिंग को आए अभी 2 ही दिन हुए थे कि योग गुरु रामदेव ने दवा बनाने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह तो वो ही बता सकते हैं कि दो दिन में उन्होंने दवा कैसे बनाई है। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Previous articleश्रद्धांजलि: पुण्यतिथि पर याद किये गये पहले विक्टोरिया क्रास विजेता दरबान सिंह नेगी
Next articleटेंशनः चीन-नेपाल की राह पर भूटान, भारतीय किसानों का रोका पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here