देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति को निजी कारणों के चलते पदत्याग का अनुरोध किया था। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रो. चौधरी के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है। वहीं विश्वविद्यालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए अंतरिम व्यवस्था के तहत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी.पी. ध्यानी को तकनीकी विवि का अतिरक्त प्रभार सौंपा है। डा. ध्यानी अग्रिम आदेशों या फिर नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक तकनीकी विश्वविद्यालय का संचालन करेंगे।
आपको बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय पिछले काफी समय से विवादों में रहा। इससे पूर्व कुलपति चौधरी और विवि की कुलसचिव डा. अनीता रावत के बीच तकरार की खबरें आती रही। कुलपति प्रो.चौधरी पर कई आरोप लगे थे। जिसको लेकर राजभवन की नाराजगी भी सामने आई थी। वहीं कुलपति प्रो.चौधरी ने राजभवन को आज निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना त्यागपत्र सौप दिया था जिसे राजभवन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।