बड़ी ख़बर : उत्तराखण्ड की सियासत में बड़ी हलचल, BJP कोर कमेटी की अचानक बैठक

0

देहरादून: उत्तराखंड में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बीजेपी कोर कमेटी की अचानक बैठक बुलाई गई है। हालांकि इस बैठक को कैबिनेट विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। बैठक के लिए बीजेपी हाई कमान ने पर्यवेक्षक भेजें हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून बैठक के लिए पहुंच गए हैं। उधर गैरसैंण में चल रहा बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कट दिया है। भाजपा ने पार्टी विधायकों और मंत्रियों को देहरादून पहुंचने का निर्देश दिया है।

बैठक में विधयकों और मंत्रियों से राय सुमारी की जायेगी। इस बीच राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा नेतृत्व परिवर्तन भी कर सकती है। इससे पूर्व भी भाजपा ने पिछली बार चुनाव से ठीक 6 महीने पहले निशंक को हटा कर खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बन दिया था। लेकिन पार्टी ने जिस मक़सद से नेतृत्व परिवर्तन किया था उसमे उसे सफलता नहीं मिली थी। अगर भाजपा फिर ऐसा करने जाती है तो इसका खामियाजा उसे चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

Previous articleबजट सत्र: सदन में गूंजा गन्ने का मुद्दा, विपक्ष ने किया वाकआउट
Next articleबड़ी ख़बर : कोर ग्रुप की बैठक से बाहर आये CM, अफ़वाहों का बाज़ार गर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here