कार्रवाईः बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, मैदान में उतरी पालिका की टीम

0

नैनीतालः राज्य में दोबारा कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। जिसे देखते हुए पालिका भी इसकी रोकथाम में जुट गई है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर पालिका कर्मियों द्वारा बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। दोपहर बाद पालिका कर्मियों द्वारा चलाए गए अभियान में दर्जनभर से अधिक पर्यटकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। पालिका की टीम ने समय पूर्व खुले फड़ो को भी बंद करवाया।

देश की विभिन्न नगरों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शहर में बाहरी पर्यटकों की आवाजाही होने पर यहा भी संक्रमण बढ़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। संक्रमण की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए जहां एक और पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर अब पालिका कर्मी भी लोगों को इसके लिए जागरूक करने के साथ ही अभियान चलाकर चालानी करवा कार्रवाई कर रहे हैं।

मंगलवार को टीआई हिमांशु चंद्रा की अगुवाई में पालिका कर्मियों ने मल्लीताल पंत पार्क, भोटिया मार्केट क्षेत्र में अभियान चलाया। जहां टीम ने लाउडस्पीकर पर मुनादी कर लोगों से मास्क पहनने की अपील की साथ ही दर्जन भर से अधिक पर्यटको के चालान किए गए। दूसरी ओर टीम को पंत पार्क में समय पूर्व फड़ सजे मिले। जिस पर हिमांशु चंद्रा ने कारोबारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही नियत समय पर ही फड़ो को खोलने के निर्देश दिए। अभियान में दीपराज, कंचन, रमेश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleएनडीए का एजेंडा विकास का, कांग्रेस और डीएमके का एजेंडा वंशवाद का: नरेंद्र मोदी
Next articleदुरूस्त होंगे सूबे के आपदा परिचालन केंद्र: डा. धन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here