देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिलहाल फुल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, एक तरफ जहां वह चंपावत में उप चुनाव की तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर भी लगातार मिल रही जानकारियों के आधार पर वे कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दफ्तर पर अचानक छापा मारकर कई गड़बड़ियां पकड़ी है। खास बात यह है कि इन गड़बड़ियों को लेकर केवल चेतावनी देकर औपचारिकताएं निभाने की बजाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन इन गड़बड़ियों के लिए आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आरटीओ पहुंचे तो यहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी गायब थे, करीब 80 कर्मचारी अधिकारी कार्यालय पहुंचे ही नहीं थे जिस पर मुख्यमंत्री ने न केवल फटकार लगाई बल्कि फौरन कार्रवाई के निर्देश भी दिए।