मौसम अलर्टः उत्तराखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, यलो अलर्ट जारी

0

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुये मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ-साथ तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। उधर मैदानी इलाकों में भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं, जबकि पर्वतीय इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है।

Previous articleउत्तराखंड: CM धामी ने जताया ‘अग्निपथ योजना’ के लिये PM मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार
Next articleआस्थाः बदरीनाथ के दर पर पहुंचे CM, पूजा-अर्चना कर मांगी दुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here