रूद्रप्रयागः फर्जी बी.एड. प्रमाण पत्र मामले में एक और शिक्षक पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने एलटी शिक्षक को सेवा से निलंबित कर बीईओ कार्यालय में संबद्ध कर मामले में जांच बिठा दी है। हाल ही में शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर में शिक्षा मंत्री के कड़े तेवरों के बाद विभाग हरकत में आया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी मंडल ने मामले की गंभीरता को देखते हुये शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि एसआईटी जांच में रुद्रप्रयाग जिले में तैनात कई एलटी शिक्षकों की बीएड डिग्री फर्जी पाई गई थी, जिसमें कई शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कार्यवाई की। जनपद में एक और मामला सामाने आया है। रूद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात हिंदी के सहायक अध्यापक गुलाब सिंह की बी.एड. डिग्री फर्जी पाई गई है। जिस पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी मण्डल ने कार्यवाई करते हुये शिक्षक को सस्पेंड कर बीईओ कार्यालय अगस्तमुनि में संबद्ध कर दिया है।
अपर निदेशक ने बीईओ अगस्तमुनि शिवलाल आर्य को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर भेजने के निर्देश दिये। आरोपी शिक्षक के खिलाफ फर्जीवाड़ा मामले में थाना अगस्तमुनि में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। यदि विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो शिक्षक की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाएगी।