उत्तराखंड: महिलाओं पर हाथी का हमला, एक की मौत, 4 गंभीर घायल

0

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

इस दौरान लक्ष्मी चौधरी (48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल (40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन (37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी (42) पत्नी मुकेश, बागेश्वरी देवी (31) पत्नी कली राम घायल हो गईं। घायलों का इलाज चल रहा है।

Previous articleउत्तराखंड से बड़ी खबर: धामी कैबिनेट में इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर
Next articleउत्तराखंड: माल्टे के स्वाद और बात के साथ “कल्यो” फूड फेस्टिवल, मेन्यू देख मुंह में आएगा पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here