अल्मोड़ा: मिड डे मील में ‘जातिवाद का जहर’, दलित बच्चे को अलग बैठाए जाने का आरोप

0

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जातिगत भेदभाव के मामले थम नहीं रहे है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। जहां दलित समुदाय से आने वाले बच्चों को एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मिल खाने के दौरान सवर्ण जाति के बच्चों से अलग बैठाए जाने के आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

दरअसल, धौलादेवी विकासखंड के ग्राम थली निवासी हरीश राम बीते दिन अपने बच्चे की जानकारी के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर यह मामला उनके संज्ञान में आया। जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया और वीडियो बनाया तो बाद में उन्हें थाने बुला लिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना दन्या में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा हरीश राम को डराया धमकाया गया और पीटकर डंडे मारकर अंदर बंद कर देने की धमकी दी गई।

वहीं, मामले को लेकर आज ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव करना काफी दुखद है। मामले के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक व इस कृत्य में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Previous articleअलर्टः उत्तराखंड हाईकोर्ट में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, कोर्ट ने जारी की अधिसूचना
Next articleविडंबवा या लापरवाही! कहीं स्कूल में शिक्षक नहीं तो कहीं एक छात्रा को पढ़ा रहे तीन शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here