एक्सीडेंट: बस और कार की जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत, 15 घायल

0

गुजरात : गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के SUV के एक लग्जरी बस से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर ट्वीट कर शोक जताया। अमित शाह ने कहा, ‘गुजरात के नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Previous articleनास्त्रेदमस ने 2023 के लिए की ये 5 मुख्य भविष्यवाणियां, पढ़िए…
Next articleआतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, अनंतनाग में हिजबुल कमांडर के घर चला बुलडोजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here