देहरादून : सरकार ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद अब FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि FIR दर्ज कर जांच करें। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में पहले जिलाधिकारी फिर कमीश्नर और उसके बाद एसआईटी से जांच कराई गई है। कोर्ट ने उनको बड़ी राहत दी थी, लेकिन एक बार फिर मामले में नया मोड़ा आ गया है।
वहीं, इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने पहले भी जांच में पूरा सहयोग किया था और आगे भी सरकार जो भी जांच कराना चाहती है, वह जांच में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार हैं । साथ ही उन्होंने उनका विरोध कर रहे जिला पंचायत सदस्यों पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के आईपीएल में एक ही रात में करोड़पति बनने वाले सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हथियाना चाहते हैं और यह उसी की जद्दोजहद है।
दीपक ने कहा कि जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। अब तक जितनी भी जांचें हुई हैं। कोर्ट से उनको हर बार राहत मिली है। उनका कहना है कि हमको पूरा भरोसा है कि आगे भी वह इस जांच में पूरी तरह से पाक साफ निकलेंगे।