शिक्षाः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम

0

देहरादूनः उत्तराखंड में 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर फैसला लिया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर के कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड में इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच में करवाई जाएंगी। बैठक के बाद बताया गया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 मार्च से 5 अप्रैल के बीच में होंगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच में करवाई जाएंगी।

बैठक में फैसला लिया गया कि 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में प्रयोगात्मक परीक्षाएं करवाई जाएंगी जबकि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच में परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा। परीक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण कराई जाएं और स्थानीय प्रशासन के साथ पूरा समन्वय करते हुए इस साल के परीक्षा कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए।

आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 1,27,000 के करीब छात्र छात्राएं जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 32 हजार के करीब छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने वाले हैं।

Previous articleमंथनः भू-धंसाव को लेकर सीएम धामी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, शनिवार को खुद जायेंगे जोशीमठ
Next articleउत्तराखंड : बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह का खुलासा, दो बच्चियां छुड़ाई, 50 हजार इनाम की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here