जोशीमठ आपदा को लेकर इस दिन होगी धामी कैबिनेट की बैठक

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा को लेकर आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में आपातकालीन कैबिनेट बैठक सचिवालय में 13 जनवरी को दोपहर 12:00 से शुरू होगी।

इस दौरान खतरे की जद में आए परिवारों के पुनर्वास से लेकर आपदा के मानकों में शिथिलीकरण और सहायता राशि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के आधार पर नए निर्माण करने को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि जोशीमठ में यदि भू-धंसाव की स्थिति और बढ़ती और इससे मुख्य मार्ग भी प्रभावित होता है तो फिर बदरीनाथ और श्रीहेमकुंड साहिब के लिए वैकल्पिक मार्ग क्या होगा? इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

हालांकि कैबिनेट बैठक जोशीमठ पर ही केंद्रित रहने की बात कही जा रही है लेकिन इसके अलावा भी कुछ दूसरे विभागों के नियमावली से जुड़े मामले इसमें आ सकते हैं।

Previous articleगुल्लक कार्यक्रम के जरिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख, ग्राम्य विकास विभाग ने शुरू की अनूठी पहल
Next articleजोशीमठ अपडेट: फ़िलहाल नहीं ढहाए जाएंगे घर, मिलेगा डेढ़ लाख मुआवजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here