जोशीमठ भू-धंसावः निर्माण कार्यों लेकर सामने आया सेना का बयान, जानें क्या बोले- जनरल मनोज पांडे

0

जोशीमठ नगर पालिका और आसपास के इलाकों में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई गई है। सरकार के इस आदेश के बीच भारतीय थलसेना के जनरल मनोज पांडे का बयान सामने आया है। जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जहां तक बाईपास रोड (जोशीमठ, उत्तराखंड में) का संबंध है, काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। लेकिन अग्रिम इलाकों तक हमारी पहुंच और परिचालन संबंधी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। हम स्थानीय प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। हमने अस्पताल और हैलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिये हैं, ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।

वहीं चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के अनुसार जो भी लोग अस्थाई रूप से विस्थापित हुए हैं, उनको राहत सामग्री दी जा रही है। हमारे अधिकारी लोगों से लगातार मिल रहे हैं और उनकी परेशानियों का दूर करने में लगे हैं।

Previous articleबड़ी खबर: क्या पटवारी परीक्षा में लीक हुआ था पेपर?, जांच में जुटी STF
Next articleपटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में STF का बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here