रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़े खच्चर पालकों को लेकर ऊखीमठ ब्लॉक के विभिन्न गांवों में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चर पालकों के लिए जागरुकता गोष्ठी आयोजित की जाएंगी। बताया कि ऊखीमठ ब्लॉक के मैखंडा में 16 जनवरी को जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 18 जनवरी को जामू, 20 जनवरी को बड़ासू 21 जनवरी को रामपुर तथा 23 जनवरी को सीतापुर में आयोजन किया जाएगा जबकि 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली गोष्ठियों में 24 जनवरी को खुमेरा, 25 जनवरी को त्रिजुगीनारायण, 27 जनवरी को नारायणकोटी, 28 जनवरी को गौरीकुंड तथा 30 जनवरी को जाजमल्ला में जागरुकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी क्रम में फरवरी माह में आयोजित शिविरों को 1, 3, 6 व 8 फरवरी को क्रमशः कालीमठ, त्वारा, मनसूनाव राऊलेक में, 10 फरवरी को सल्या में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बताया शिविरों में पशु चिकित्सा अधिकारियों को तैनाती को निर्देशित किया गया।