उत्तराखंड वाहन खाई में गिरने से हादसा, 03 लोगों की दर्दनाक मौत

0

Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 03 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आज 17 जनवरी 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली कि, आगराखाल के पास एक अल्टो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे की सूचना पर पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक कविंद्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल से रेस्क्यू टीम ने बताया कि, तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप एक ऑल्टो कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 03 लोग सवार थे, कार सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। टीम द्वारा सभी शवों को 200 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद रोड हेड तक लाया गया।

Accident in Tehri: हादसे के मृतकों की सूची

1- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह उम्र 52 वर्ष, पता ग्राम फकोट।
2- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 37 वर्ष, पता ग्राम कसमोली।
3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 57 वर्ष, पता ग्राम आगर।

Previous articleउत्तराखंड: उद्यान विभाग की भूमि पर बनेगा मॉडल प्री-फैब्रिकेटेड हट
Next articleUKPSC Recruitment 2023: लोक सेवा आयोग ने बदली 02 भर्ती परीक्षाओं की तारीख व प्रश्नपत्र, जानिए नई तिथि समेत अन्य फैसले..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here