उत्तरकाशी जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) के चौथे दिन मेलार्थी गढ़वाली फैशन शो के मुरीद हो गए। प्रेस क्लब की ओर से माघ मेला मंच पर आयोजित गढ़ फैशन शो में स्थानीय युवक एवं युवतियों ने गढ़वाली फेशन के रंग बिखेरे। पहाड़ के पारंपरिक पहनावे और आभूषणों से लकदक स्थानीय महिलाओं ने जब रैंप पर कैटवॉक किया और पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
दरएसल, प्रेस क्लब उत्तरकाशी की ओर से पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) में गढ़ फैशन शो का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार रहे स्व. सुरेन्द्र पुरी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। वहीं उनकी माता कृष्णा पुरी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं गोपाल विद्या मंदिर कॉलेज खेड़ा उत्तरकाशी के छात्रों ने भी गढ़ फैशन शो में अपनी पारंपरिक पोशाक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, फैशन शो में गढ़वाली, जाड, भोटिया, किनौरी, खांपा सहित रवांई, मारी क्षेत्र, टकनौरी, बड़ागड्डी व फते पर्वत क्षेत्र के परिधानों से सजे युवक एवं युवतियों ने कैटवाक किया और स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया। जिससे मेलार्थियों से भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा की यह मेला हमारी पौराणिक धरोहर है। मेलों से नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और सभी कलाकारों एवं आयोजक मंडल को बधाई दी।