पीएम का ऐलानः नवंबर तक गरीबों को मिलेगी मुफ्त राशन, PMGKAY का होगा विस्तार

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा की। पीएम ने ऐलान किया कि सरकार 80 करोड़ लोगों को नवंबर माह तक मुफ्त अनाज उपलब्ध करायेगी। इस दौरान उन्होंने एक देश एक राशन कार्ड की बात करते हुए कह कि सरकार इस पर काम कर रही है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच महीने तक और बढ़ा दिया गया है जिसके तहत गरीब परिवार के प्रतिव्यक्ति को हर महीने पांच किलो अनाज मुफ्त मिलता है। योजना मंगलवार को ही खत्म हो रही थी और पीएम ने देश के नाम संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि नवंबर तक यह जारी रहेगा। अक्टूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाहिर तौर पर इसे राजनीति से भी जोड़ा जाएगा लेकिन यह भी सच है कि इसने लगभग 80 करोड़ लोगों में आशा जगा दी। वहीं कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार के बीच जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को और सचेत करते हुए साफ किया कि प्रधान हों या प्रधानमंत्री नियमों से ऊपर कोई नहीं है। ऐसे हर व्यक्ति को रोकना, टोकना और समझाना होगा।

90 हजार करोड़ होगा खर्च
योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 26 मार्च को की गई थी। इसमें अप्रैल, मई और जून में लागू की गई इस योजना पर कुल 60 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया था। लेकिन इसे पांच महीने तक और बढ़ा दिए जाने पर 90 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च होगा। इस तरह पीएमजीकेएवाई का कुल खर्च 1.50 लाख करोड़ रुपये आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के विस्तार की घोषणा के साथ ही इसका श्रेय देश के अन्नदाता किसानों और कर दाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरत पर इतना कुछ इसीलिए कर पा रही है क्योंकि किसानों ने पर्याप्त अनाज उपजाया है और ईमानदार करदाताओं ने योगदान दिया है।

कोरोना काल पर केंद्रित रहा संबोधन
प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन लगभग 17 मिनट का रहा। जो पूरी तरह कोरोना काल पर ही केंद्रित रहा। सही समय पर लाकडाउन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके कारण लाखों लोगों की जान बची है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना की तैयारी पर संतोष जताते हुए कहा इसके हो जाने से प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्य में भी आसानी ने उसके हिस्से का अनाज मिलने लगेगा।

Previous articleतबादला ब्रेकिंगः सूबे में IPS अधिकारियों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी
Next articleधमकीः चीन से आर्थिक जंग को कम न आंके भारत, डोकलाम से बदतर होंगे नतीजेः ग्लोबल टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here