उत्तराखंड : बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले एक सप्ताह होगी बारिश-बर्फबारी

0

देहरादून : राज्य में मौसम लगातार कंपकंपी छुटा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों के लिए अगला एक सप्ताह मौसम के लिहाज से भारी पड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज रात से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम का यह मिजाज 29 जनवरी तक देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार रात से एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

इसके चलते मैदान से पहाड़ तक बारिश होगी तो वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। उन्होंने बताया कि बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी जोरदार सर्दी पड़ेगी।

Previous articleइस लेखक ने भगवान राम पर की भद्दी टिप्पणी, दोपहर में सीता के साथ बैठकर शराब पीते…और
Next articleदेहरादून में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक-युवती लाश, पॉइज़न के इंजेक्शन भी बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here