कम बारिश और बर्फबारी के चलते बढ़ा वनग्नि का खतरा, द हंस फाउंडेशन छात्रों के साथ मिलकर कर रहा जागरूक

0

बारिश और बर्फबारी नहीं होने से उत्तराखंड के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। बारिश नहीं होने से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसको देखते हुए अब द हंस फाउंडेशन हरकत में आ गया है।

इस क्रम में द हंस फाउंडेशन की ओर से वनाग्नि रोकने के लिए जाखणीधार ब्लॉक के जीआईसी रजाखेत के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर बाजार और आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि वनाग्नि रोकने की जिम्मेदारी विभाग के साथ- साथ प्रत्येक नागरिक की भी है।

कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक रजनीश रावत ने बताया कि वनाग्नि रोकथाम के लिए संस्था की ओर से जाखणीधार ब्लॉक तुनियार और रजाखेत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीआईसी के छात्र – छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की। कहा कि इस बार सर्दी के सीजन में कम बारिश और बर्फबारी से वनाग्नि रोकना बड़ी चुनौती होगा।

कॉलेज के एनएसएस के छात्र- छात्राओं द्वारा तुनियार से रजाखेत तक सड़क के दोनों ओर सूखी घास और कूड़े को एकत्रित कर निस्तारित किया । इस मौके पर केदार, ग्राम प्रधान गुलाबी देवी, शिक्षक संजय कुमार यादव, शालिनी पुंडीर मौजूद रहे।

Previous articleप्रशासन से नहीं मिला इंसाफ तो ग्रमीणों ने गोलज्यू महाराज से लगाई आस
Next articleहाईकोर्ट में एएनएम भर्ती मामले में 3 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here