सीएम धामी ने किया आयुष शिविर का शुभारंभ, उत्तराखण्ड को बताया आयुष का केंद्र

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय आयुष शिविर का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आयुष का केंद्र रहा है। आयुष, योग एवं आयुर्वेद का संदेश देश व दुनिया को उत्तराखण्ड से गया है। उन्होंने कहा कि आयुष योग एवं आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है। आयुष शिविर के माध्यम से कर्मिकों को उपचार करने की सुविधा होगी। कार्मिकों की स्वस्थता के लिये ऐसे प्रयासों की मुख्यमंत्री ने सराहना की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विजय जोगदण्डे आदि उपस्थित थे।

Previous articleइस्तीफा देना चाहते हैं महाराष्ट्र के राज्यपाल! पीएम मोदी से जताई ये इच्छा
Next articleचार दिवसीय प्रदेश भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक करेंगे कार्यक्रमों में शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here