राहतः प्रदेश में खुलेंगे माॅल-रेस्तरां, धार्मिक स्थलों से भी हटी पाबंदी

0

कोराना संक्रमण के चलते बंद चल रहे शाॅपिंग माल और रेस्तरां सहित धार्मिक स्थल अब आम लोगों के लिए खुल गये हैं। भारत सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कई फैसले लिये हैं। जिसमें रेस्तरां, माल और धार्मिक स्थल सुबह सात बजे से लेकर शाम आठ बजे तक खुले रह सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिली जिनका व्यापार लाॅकडाउन के चलते ठप पड़ गया था।

देहरादूनः भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आज से अनलाॅक 2.0 शुरू हो गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने बकायदा एक एडवाइजरी जारी की है। केद्र की गाइडलाइन में राज्यों को कई मामलों में छूट दी गई है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश में शाॅपिंग माॅल, रेस्तरां सहित धार्मिक स्थलों से पाबंदी हटा दी है। एक आदेश के तहत प्रदेश में शाॅपिंग माॅल, रेस्तरां सहित धार्मिक स्थल सुबह सात बजे से लेकर शाम आठ बजे तक खोले जा सकते हैं। लेकिन इन सभी को वहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति रिकाॅर्ड रखना जरूरी कर दिया है। सरकार ने सुबह पांच बजे मार्निंग वाॅक करने पर सहमति प्रदान की है। लेकिन ये गतिविधियां कन्टेनमेंट एरिया में प्रतिबंधित रहेंगी।

सरकार ने होटलों, रेस्तरां और माॅल को सैनिटाइज करने के आदेश दिये हैं। शाॅपिंग माॅल के गेट पर सैनिटाजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था प्रमुखता से की जाने के निर्देश राज्य सरकार ने दिये हैं। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को बिना मास्क प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गई है ग्राहकों के बीच कम से कम 06 फीट की दूरी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

फिलहाल प्रदेश में सिनेमाघर, स्वीमिंग पुल, बार, जिम, स्कूल और काॅलेज सहित कोचिंग सेंटर आदि बंद रखने के आदेश हैं। वहीं आज से चारधाम यात्रा भी शुरू हो जायेगी। सरकार ने इसके लिए अपने स्तर से सभी प्रबंध कर दिये है। स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल किस भी धाम में यात्री को रात में रूकने की अनुमति नहीं दी गई है।

Previous articleधमकीः चीन से आर्थिक जंग को कम न आंके भारत, डोकलाम से बदतर होंगे नतीजेः ग्लोबल टाइम्स
Next articleटू फ्रंट वॉरः चीन-पाक की साज़िश, पीओके में 20 हजार जवान तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here