स्टंड बाज बाइकर्स व्लॉगर हो जाइए सचेत, आपका एक व्लॉग आपको मुश्किलों में डाल सकता है। अब दून ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे स्टंटबाजों पर नकेल कसने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर ली है।
दरअसल, सोशल मीडिया में सब्सक्राइबर, व्युवर्स बढ़ाने के लिए व्लॉगर अपनी जान से भी खेलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। साथ ही अपने व्लॉग्स को सोशल मीडिया में डालकर अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट बाज बाइक व्लॉगर पर कार्रवाई के लिए एक प्लान तैयार किया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्लॉगर ने यू-ट्यूब पर वीडियो डाला कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती उसने नंबर प्लेट भी नहीं लगाई हुई है पुलिस को जो बिगाड़ना है बिगाड़ ले। एसपी ट्रैफिक ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है। और ऐसे स्टंटबाजों पर नकेल कसने के लिए आईपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 6 महीने की सजा के साथ 3 लाख रूपये का भी चालान है।
वहीं इस मामले में अब तक ऐसे 12 स्टंटबाज व्लॉगर को भी चिन्हित किये जा चुका है, जिनसे 3 लाख रूपये का बांड भरवाया जाएगा। साथ ही FIR भी दर्ज की जाएगी और अगली गलती में पकड़े जाने पर इन व्लॉगर से 3 लाख रूपये के साथ लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी