- अल्मोड़ा। सूबे के सरकारी स्कूलों में अकसर शिक्षकों की अनुपस्थिति की खबरें सामने आती रहती है। लेकिन हद तो तब हो गई जब गणतंत्र दिवस के दिन ही स्कूल से शिक्षक नदारद दिखे, न ही स्कूल में तिरंगा फहराया गया और तो और पूरे स्कूल में ही ताला लटका पाया गया।
दरअसल, जहां पूरे देश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज गर्व के साथ फहराया गया तो वहीं अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से लगे राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़सीमी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया गया।
मामला जब विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में तिरंगा नहीं फहराया गया, वहां शीतकालीन अवकाश चल रहा है। लेकिन गणतंत्र दिवस पर शिक्षकों का स्कूल न पहुंचना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए मामले में संबंधित स्कूल के शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने की बात कही है। वहीं शीतकालीन अवकाश के चलते बंद चल रहे कई अन्य सरकारी स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण नहीं होने की चर्चा है।