उत्तराखंड : मौत के बाद चूहे का हुआ पोस्टमार्टम, पढ़ें रिपोर्ट में क्या मिला?

0

रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर में एक चूहे की मौत करीब पांच माह पहले चर्चा में आ गई थी। ये चूहा मामूली से खास कैसे हो गया, इसकी कहानी दिलचस्प है। मरने के बाद चूहे का पोस्टमार्टम भी कराया गया। रिपोर्ट भी आ गई है। लेकिर, मौत के कारणों को अब भी सही पता नहीं चल पाया। चूह का पोस्टमार्टम के लिए बाकायदा यूपी के बरेली स्थित IVRI में भेज गया था।

दरअसल, ट्रांजिट कैंप में गैस का रिसाव हुआ था, जिसे क्लोरिन गैस माना जा रहा था। लेकिन, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। करीब पांच माह बाद मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पता नहीं चल पाया है कि चूहे की मौत कौन सी गैस से हुई थी। ट्रांजिट कैंप में कबाड़ी के गोदाम से 30 अगस्त 2022 को जहरीली गैस लीक हो गई थी। उसके प्रभाव में आकर कबाड़ी के साथ ही आसपास रहने वाले 36 लोगों की हालत खराब हो गई थी।

साथ ही रेस्क्यू के लिए पहुंचे एसडीएम, सीओ, सीएफओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भी हालत खराब हो गई थी। इस पर जैसे तैसे पुलिस ने गैस सिलिंडर को सिडकुल स्थित खाली मैदान में दफन कर दिया था। साथ ही इस दौरान रिसाव हुए गैस को क्लोरिन होने की आशंका जताई जा रही थी। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने तब मौके पर मृत मिले एक चूहे के शव को कब्जे में ले लिया था।

रिसाव हुए गैस से ही चूहे की मौत होने की संभावना को देखते हुए पशु चिकित्सकों की टीम ने लीक गैस का राज जानने के लिए चूहे के शव को आइवीआरआइ इज्जतनगर बरेली भेज दिया था। पांच-छह माह बाद बरेली से पुलिस को शुक्रवार को चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली।

जिसमें चूहे की मौत किस गैस से हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में गैस रिसाव का राज सुलझने के बजाए और उलझ गया है। इसे देखते हुए अब पुलिस अपनी जांच को मैनुवली ही आगे बढ़ा रही है।

Previous articleबड़ी खबर : स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने सीने में मारी गोलियां, हालत गंभीर
Next articleउत्तराखंड : 22 बच्चे एक साथ बीमार, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here