चमोली। बदरीनाथ धाम में जहां इन दिनों रुकरुक कर बर्फवारी होने के चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं यहां इन दिनों कुछ पशुपालकों की ओर से दूध न देने वाली गाय छोड़ दी गई। ऐसे में बर्फ से पटे बदरीनाथ धाम में यहां गायों का झुंड भूखा- प्यासी भटक रहा है। वहीं यहां धाम के बंद होने और बर्फवारी होने से बढ रही ठंड के चलते ये बेजुबान मवेशी मरने की कगार पर पहुंच गये हैं।
नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित का कहना है कि धाम के कपाट बंद होने के साथ ही पंचायत की ओर धाम में मौजूद 150 आवारा गायों को हनुमान चट्टी लाया गया था। जिसके बाद धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां आसपास के गांवों के पशुपालक दूध न देने और बूढ़ी गायों को छोड़ रहे हैं। वहीं गायों पर किसी प्रकार की टैगिंग न होने से गोपलकों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। जिससे मामले में कार्रवाई करना भी कठिन है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद बदरीनाथ धाम में मौजूद गायों को निचले क्षेत्रों में लाने की व्यवस्था की जा रही है।