बेजुबान मवेशियों पर मौसम की मार, बदरीनाथ धाम में बर्फ के बीच भटकने को मजबूर गायें

0

चमोली। बदरीनाथ धाम में जहां इन दिनों रुकरुक कर बर्फवारी होने के चलते धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं यहां इन दिनों कुछ पशुपालकों की ओर से दूध न देने वाली गाय छोड़ दी गई। ऐसे में बर्फ से पटे बदरीनाथ धाम में यहां गायों का झुंड भूखा- प्यासी भटक रहा है। वहीं यहां धाम के बंद होने और बर्फवारी होने से बढ रही ठंड के चलते ये बेजुबान मवेशी मरने की कगार पर पहुंच गये हैं।

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित का कहना है कि धाम के कपाट बंद होने के साथ ही पंचायत की ओर धाम में मौजूद 150 आवारा गायों को हनुमान चट्टी लाया गया था। जिसके बाद धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां आसपास के गांवों के पशुपालक दूध न देने और बूढ़ी गायों को छोड़ रहे हैं। वहीं गायों पर किसी प्रकार की टैगिंग न होने से गोपलकों की पहचान भी नहीं हो पा रही है। जिससे मामले में कार्रवाई करना भी कठिन है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद बदरीनाथ धाम में मौजूद गायों को निचले क्षेत्रों में लाने की व्यवस्था की जा रही है।

 

Previous articleकेदारघाटी की दिव्या अग्रवाल ने फतह किया सांकरी केदारकांठा ट्रेक, फहराया तिरंगा
Next articleकर्तव्य पथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान पाकर बनाया इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here