उत्तराखंड : UKSSSC मामले में जमानत निरस्त कराने हाईकोर्ट जाएगी STF, CM धामी के निर्देश

0

देहरादून :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद अब UKSSSC परीक्षा घोटाले मामले में अब तक मिली जमानतों को निरस्त कराने के लिया STF उच्च न्यायालय में अपील करेगी। इस मामले में कई लोगों को जमानत मिल चुकी है। मुख्य अभियुक्तों को भी एक मामले जमानत मिल चुकी है। हालंकि, एनी मामलों में अब भी उनको राहत नहीं मिली है, जिसके चलते वो अब भी जेल में ही हैं।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) भर्ती परीक्षा 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मुकदमे-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी और धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अध्हिनियम के तहत दर्ज किये गए हैं, जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में STF उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है।

उक्त अभियोग में अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बावजूद भी अभियुक्त हाकम सिंह एवं संजीव चौहान की जमानत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (Anti Corruption) देहरादून द्वारा दिनांक 30-01-2023 को स्वीकृत की गयी है। उल्लेखनीय है कि अन्य पंजीकृत अभियोगों में जमानत निरस्त होने के कारण अभियुक्त जेल में ही रहेंगे।

Previous articleअजब-गजब: अंतिम संस्कार से पहले अचानक जिंदा हुई 102 साल की ‘दादी’, फिर खाई चाट, देखें वीडियो
Next articleगोकशी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 लोग गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here