उत्तराखंड के इन 4 जिलों के लिए भारी पड़ सकते हैं अगले 24 घंटे, एवलांच की चेतावनी

0

उत्तराखंड के चार जिलों में अगले 24 घंटों में हिमस्खलन आ सकता है। डिफेंस जियोइंफार्मेटिक रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (DGRI) चंड़ीगढ़ ने यह आशंका जताई है। जिसके आधार पर राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने प्रदेश के चार जिलों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में अलर्ट जारी किया है।

 

बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हल्की श्रेणी के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। डीजीआरआई चंडीगढ़ क्षेत्र विशेष में बर्फबारी, मौसम पर नियमित मॉनिटरिंग करता है। उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी होती है।

 

फरवरी में सामान्य से कम बारिश के आसार

वहीं उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं अगले चौबीस घंटे में राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि, मैदानी इलाकों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना है।

 

Previous articleAE/JE पेपर लीक केस में SIT की कार्रवाई, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Next articleरोप-वे सुविधा से जल्द जुड़ेगा केदारनाथ धाम, निर्माण की प्रक्रिया शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here