हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में कल देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अधिवक्ता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अमरदीप चौधरी के साथ प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाला राजकुमार मलिक और उसके दो बेटे हैं। इनके द्वारा अमरदीप चौधरी के भाई और दोस्त पर भी गोली चलाई गई, जो घायल हो गए थे। हालांकि उनकी हालत अभी खतरे से बाहर है। गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि राजा गार्डन में अमरदीप चौधरी को गोली लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहां पर अमरदीप चौधरी और दो लोग बादल और सोनू राठी को गोली लगी थी। पुलिस द्वारा तीनों को मिला हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों द्वारा बताया गया अमरदीप चौधरी की मौत हो गई है और दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में अमरदीप चौधरी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले राजकुमार मलिक और उनके बेटे के नाम आए है, जिनके द्वारा पैसे के विवाद के कारण इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया। यह आरोपी उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं, गोली लगने से घायल हुआ सोनू राठी का कहना है कि राजकुमार मलिक द्वारा अमरदीप चौधरी को पैसे की लेनदेन को लेकर फोन किया गया था। अमरदीप चौधरी द्वारा घर जाकर उन्हें 50 हजार रुपए दिए गए। वहां पर राजकुमार मलिक और उनके दो बेटे के साथ दो अज्ञात लोग मौजूद थे। अमरदीप चौधरी को पहले राजकुमार मलिक के छोटे बेटे ने गोली मारी जो उसके कमर में लगी। उसके बाद दो गोली सर से सटाके मारी गई। उसके बाद उनके द्वारा मेरे ऊपर फायरिंग की गई। मैं मौके से भाग गया और अमरदीप चौधरी के भाई बादल को बताया। जब वो भी मौके पर पहुंचे उनके द्वारा बादल पर भी गोली चलाई गई।