एक्शन में योगीः फर्जी शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा, सरकार वसूलेगी 900 करोड़

0

उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों पर योगी सरकार ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकसे लिए रोड़ मैप बना दिया है। दरअसल यूपी में अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार फर्जी शिक्षकों से 900 करोड़ रुपये की वसूल करेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पर नौकरी करनेवाले अभी 1427 शिक्षक सामने आ गये हैं। इनसे अब 900 करोड़ रुपये की वसूली होगी। किसी भी शिक्षा की नींव माने जानेवाले बेसिक शिक्षा में इस तरह का फर्जीवाड़ा करनेवाले शिक्षकों के साथ विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी सरकार की रडार पर हैं।

  • हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में फर्जीवाड़ा होने के मामले में योगी सख्त
  • बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट तीन जुलाई तक मांगी गई है
  • फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पर नौकरी करने वाले अभी 1427 शिक्षक सामने आ गए हैं
  • फर्जी शिक्षकों से होगी 900 करोड़ रुपये की वसूली

यूपी सरकार उस वक्त दंग रह गई जब अनामिका शुक्ला प्रकरण समाने आया था। अनाममिका शुक्ला के नाम पर 24 जिलों में फर्जीवाडा चल रहा था। इसके साथ ऐसे 1427 फर्जी शिक्षक पकड में आये हैं। इनमें से 930 की सेवा समाप्त कर दी गयी है, जबकि 497 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। अब सरकार की नजर मदद पहुंचाने वाले लागों पर है। इन्हें भी बख्शा नहीं जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा मांगा है।

वसूले जाएंगे रुपये
बताया जा रहा है कि तीन जुलाई तक ब्योरा निदेशालय आ जायेगा। उसके बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के कार्यालय में रिपोर्ट पहुंचने पर वसूली की कार्रवाई होगी। इस प्रकरण में एक-एक शिक्षक से करीब 60-60 लाख रुपये वसूले जायेंगे। प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स, आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीएड की फर्जी डिग्री मिलने के बाद से जांच में लगी थी। यहां पर एसटीएफ को करीब साठ प्रतिशत फर्जी डिग्री मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। इन्हीं फर्जी डिग्री की मदद से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग शिक्षक बनकर सरकारी स्कूलों में पहुंचे।

Previous articleसियासी संकटः नेपाल में सियासी हलचल, राष्ट्रपति से मिले ओली, इस्तीफे की नौबत
Next articleगाइडलाइनः संसदीय समितियों की बैठक होंगी शुरू, 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे मेंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here