उत्तराखंड में अगले 24 घंटे बारिश-बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं  अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है।

शुक्रवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

वहीं शुक्रवार को भी मसूरी में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। इससे एक बार फिर तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हो गया। इसके अलावा चमोली जिले में भी शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदला और औली, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, घांघरिया, फूलों की घाटी, गोरसों सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही।

Previous articleUKPSC Paper Leak: नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का पर्दाफाश, हुए चौंकाने वाले बड़े खुलासे
Next articleबेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन फिर लाठीचार्ज…और जानलेवा हमले का मुकदमा 4 हजार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here