प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो 2023 का उद्घाटन किया। बता दें कि एयरो इंडिया शो 2023 के दौरान भारतीय वायु सेना के ताकत की झलक भी दिखाई दी।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र का प्रमुख खिलाड़ी बनने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा और न ही कोई कसर छोड़ेगा।
भारतीय वायु सेना के राफेल विमान ने बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी और शक्ति का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही IAF की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर बेस में परफॉर्म किया।
बजरंगबली ने खींचा सबका ध्यान
एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 सुर्खियों का केंद्र रहा। इसकी टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगी है, जिसमें लिखा है कि तूफान आ रहा है।
100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
आपको बता दें कि इस आयोजन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। साथ ही भारत के एमएसएमई, स्टार्टअप के साथ-साथ प्रतिष्ठित वैश्विक कंपनियां इस आयोजन में भाग ले रही हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरो इंडिया शो 2023 में भारतीय वायु सेना का एक शानदार प्रदर्शन देखा। उन्होंने इस कार्यक्रम का स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।