जी-20 सम्मेलन को लेकर डीएम ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां

0

नरेंद्रनगर। जी-20 सम्मेलन को टिहरी जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवाल ने कमर कस ली है। डीएम डा. सौरभ गहरवार ने ग्राम पंचायत सोनी, भैंसक का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जी-20 सम्मेलन की तैयारियों से लेकर गांव में सिंचाई के लिए पाइप लाइन लगाने, इच्छुक काश्तकारों को पॉली हाउस, इंटीग्रेटेड फार्मिंग का लाभ देने सहित स्वरोजगार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम गहरवार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के सोनी और भैंसर्क के भ्रमण के दौरान जी-20 सम्मेलन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि
जी-20 सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति, रीति रिवाज, खान पान, पहनावा, लोक कला आदि को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन के लिए यह बेहतर मौका है। डीएम ने सीडीओ मनीष कुमार को जी-20 सम्मेलन को लेकर ड्रोन सर्वे करवाने को कहा।
डीएम ने कहा कि जो भी कार्य किए जाने हैं, उनका 3 डी डिजाइन, पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार करवा लें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पंचायत घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, गढ़वाली शैली में बने घर आदि सभी का मौका मुआयना कर आगंतुकों का स्वागत से लेकर सम्मेलन के खत्म होने तक की सभी व्यवस्थाओं का प्लान बनाकर काम शुरू करने के निर्देश। कहा कि जी-20 के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट,डीपीआरओ, एमएम, खान, एडीपीआरओ राकेश शर्मा, एबीडीओ डीपी चमोली मौजूद रहे।

Previous articleउत्तराखंड: महिला आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, सरकार रखेगी अपना पक्ष
Next articleकुंभ में एक और बड़े घपले का खुलासा, इस तरह सरकार को लगाया करोड़ों का चूना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here