एम्स से मिनटों में टिहरी पहुंचेगी टीबी की दवा, पहली बार ड्रोन हुआ रवाना

0

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पहाड़ के दुर्गम क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त विजन के तहत एम्स द्वारा टीवी मुक्त अभियान भी चलाया जा रहा है। पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को टीवी की दवाई समय पर उपलब्ध हो सके इसके लिए एम्स ने ड्रोन के माध्यम से दवा मिशन की शुरुआत की है।

इसके तहत पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से दवाई भेजी जाएंगी। बीते रोज बुधवार को ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर ड्रोन सेवा का आसपास क्षेत्र में सफल परीक्षण के बाद आज टिहरी जनपद में ड्रोन के जरिये टीबी के मरीजों के लिए दवा भेजी गई है।

बता दें कि एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने अब ड्रोन के माध्यम से दवा मिशन की शुरुआत करते हुए उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में टीबी से ग्रसित मरीज को दवा भेजने का संकल्प धरातल पर उतारने का काम किया है। इसके तहत एम्स ऋषिकेश से 35 मिनट में टिहरी गढ़वाल के बोराड़ी के जिला अस्पताल तक पहुंच जाएगी। पहली बार 3 किलो की दवाई का पैकेट ड्रोन द्वारा भेजा गया है। वापसी में यह ड्रोन मरीजों के सैंपल लेकर एम्स में जांच के लिए लाएगा।

Previous articleपेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन, अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
Next articleArmy Agniveer Recruitment Rally 2023: भारतीय सेना ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here