देहरादून से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां पर एक पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही हत्या के बाद सबको गुमराह करने के लिए पत्नी ने पति की झूठी गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो हत्या का सच सामने आया।। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे रची साजिश
बता दें कि 13 फरवरी को इन्द्रा देवी कोतवाली विकासनगर में अपने पति सन्तराम की 12 फरवरी को घर रसूलपुर से काम के लिए हर्बरटपुर के लिए जाना व वापस नहीं आने सम्बन्धित गुमशुदगी दर्ज करवाई, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की। इस दौरान थाना कालसी द्वारा सहिया रोड जजरेड के पास एक एक्सीडेन्ट होने की सूचना प्राप्त हुई रखा है। जिसमें एक शव 50 मीटर खाई से बरामद हुआ है, साथ ही एक बाइक 100 मीटर नीचे खाई मे क्षतिग्रस्त बरामद हुई। जिस पर गुमशुदा सन्तराम के परिजन को भी शिनाख्त के लिए मौके पर भेजा गया। गुमशुदा सन्तराम के परिजनों ने शव की शिनाख्य गुमशुदा सन्तराम के रुप में की।जिसके बाद थाना कालसी द्वारा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
हत्या की आशंका पर जांच हुई शुरू
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आंशका जताई गयी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर घटना की जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र का डम्प डाटा को इक्टठा किया गया। इस दौरान मृतक के मोबाइल डेटा में एक संदिग्ध नम्बर जो आशीष का था, जिसकी लोकेशन भी मृतक के साथ घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में मिली।
आशीष कुमार से उगला सच
संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आशीष कुमार को पूछताछ के लिए लाया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर हथौडे से वार कर संतराम की हत्या करने और उसके शव व मोटर साईकिल को सहिया रोड जजरेड के पास खाई में फेकना कबूल किया गया स्वीकार किया गया तथा बताया कि घटना की साजिश मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा देवी और मुकेश द्वारा की गयी थी।
तीनों आरोपियों को न्यायालय में किया जाएगा पेश
अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मुकेश की तलाश करते हुये उसे बाईपास रोड़ से त्रिशला धर्मशाला जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा को से पूछताछ करने पर पत्नी ने भी सच स्वीकर कर लिया, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल हथौडे को बरामद किया गया। वहीं तीनो अभियुक्तो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।